ओडिशा 25 लाख से ज्यादा बच्चों को कोविड का टीका लगाने की तैयारी में है

By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:26 IST2021-12-27T19:26:56+5:302021-12-27T19:26:56+5:30

Odisha is preparing to vaccinate more than 25 lakh children for Kovid | ओडिशा 25 लाख से ज्यादा बच्चों को कोविड का टीका लगाने की तैयारी में है

ओडिशा 25 लाख से ज्यादा बच्चों को कोविड का टीका लगाने की तैयारी में है

भुवनेश्वर, 27 दिसंबर ओडिशा सरकार 15 से 18 साल आयु वर्ग के 25 लाख से ज्यादा बच्चों को टीका लगाने की तैयारी में है।

परिवार कल्याण विभाग के निदेशक और राज्य में टीकाकरण के प्रभारी डॉक्टर बिजय पाणिग्रही ने कहा कि कोविन पोर्टल पर टीकाकरण के लिए 25.53 लाख बच्चों का पंजीकरण जल्दी शुरू होगा और टीकाकरण अभियान के लिए स्कूलों और कॉलेजों में शिविर लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कैसा टीका लगाना है और कितनी खुराकें लगानी हैं, इस संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 12 साल से ज्यादा आयु वाले बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सीन और जेडस कैडिला के जेडवाईकोवी-डी के आपात उपयोग की अनुमति दे दी है।’’

पाणिग्रही ने कहा, ‘‘हम टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इसपर हमें आधिकारिक दिशा-निर्देश का इंतजार है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि सात लाख से ज्यादा कोरोना योद्धाओं को ‘बूस्टर खुराक’ दी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘60 साल से ज्यादा आयु वर्ग में हमारे यहां 52.37 लाख लोग हैं, लेकिन सिर्फ अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को ही तीसरी खुराक दी जाएगी।’’

एक सवाल के जवाब में पाणिग्रही ने कहा कि राज्य में करीब 29 लाख लोगों ने टीके की पहली खुराक नहीं ली है।

ओडिशा में अभी तक 2.89 करोड़ लोगों ने कोविड टीके की पहली खुराक प्राप्त की है, वहीं 1.98 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराके दी गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha is preparing to vaccinate more than 25 lakh children for Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे