ओडिशा: टीका लगवाने का संदेश देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ले रहा ‘द फैमिली मैन’ के संवाद का सहारा

By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:43 IST2021-06-25T20:43:13+5:302021-06-25T20:43:13+5:30

Odisha: Health Department is resorting to the dialogue of 'The Family Man' to give the message of vaccination | ओडिशा: टीका लगवाने का संदेश देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ले रहा ‘द फैमिली मैन’ के संवाद का सहारा

ओडिशा: टीका लगवाने का संदेश देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ले रहा ‘द फैमिली मैन’ के संवाद का सहारा

भुवनेश्वर, 25 जून ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को टीका लगवाने का संदेश देने के लिए लोकप्रिय वेब श्रृंखला ‘द फैमिली मैन’ के संवाद का सहारा लिया है। ‘द फैमिली मैन’ एक एक्शन थ्रिलर है जिसकी कहानी एक आतंक रोधी एजेंसी में काम करने वाले अधिकारी के इर्द गिर्द घूमती है।

इस श्रृंखला के मुख्य किरदार के रूप में मनोज वाजपेयी हैं जो खतरों से भरी नौकरी और घरेलू जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बैठाते देखे जा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “जब कोविड-19 संक्रमण से बचने की बात आती है तब ‘डोंट बी द मिनिमम गाय’ (आप खुद को कमजोर न समझें।)”

वेब श्रृंखला के नए सीजन का संवाद ‘डोंट बी द मिनिमम गाय’, कहानी में उस कंपनी के अधिकारी द्वारा बोला गया है जिसमें वाजपेयी का किरदार ‘श्रीकांत तिवारी’ काम करता है। विभाग की ओर से यह भी कहा गया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करने के बावजूद टीका लगवाना जरूरी है।

इसके लिए एक और ‘मेमे’ पोस्ट किया गया है। मेमे में दिखाया गया है कि वाजपेयी का किरदार पूछ रहा है, “चेल्लम सर, मैं फेसमास्क पहनता हूं और अपने हाथ सेनिटाइज करता हूं। क्या मुझे कोविड-19 टीका लगवाना चाहिए?”

मेमे के दूसरे चित्र में ‘चेल्लम सर’ कहते हैं, “हां श्रीकांत। बताये गए अंतराल में कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले लो जिससे तुम कोविड-19 से बचे रहोगे।” श्रृंखला में चेल्लम सर का किरदार उदयभानु महेश्वरन ने निभाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha: Health Department is resorting to the dialogue of 'The Family Man' to give the message of vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे