अमर प्रसाद सत्पथी ओडिशा विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त

By भाषा | Published: May 30, 2019 01:09 PM2019-05-30T13:09:36+5:302019-05-30T13:09:36+5:30

पिछली विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक रहे सत्पथी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में पद की शपथ ली। सरकारी सूत्रों ने बताया कि छह बार के विधायक सत्पथी बृहस्पतिवार और शुक्रवार को राज्य विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायेंगे। 

Odisha Guv appoints Amar Prasad Satpathy as pro tem Speaker of Odisha Assembly | अमर प्रसाद सत्पथी ओडिशा विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त

वरिष्ठ विधायक अमर प्रसाद सत्पथी को 16वीं ओडिशा विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया।

Highlightsनवीन पटनायक सरकार ने बुधवार को किसानों की मदद के लिए बनी योजना ‘कालिया’ के तहत धन के वितरण का कार्य शुरू कर दिया।मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कालिया योजना से लाभ लेने वालों की संख्या 42 लाख से बढ़ाकर 75 लाख किसान परिवार कर दी गई हैं।

ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने बुधवार को वरिष्ठ विधायक अमर प्रसाद सत्पथी को 16वीं ओडिशा विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया।

पिछली विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक रहे सत्पथी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में पद की शपथ ली। सरकारी सूत्रों ने बताया कि छह बार के विधायक सत्पथी बृहस्पतिवार और शुक्रवार को राज्य विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायेंगे। 

ओडिशा में किसानों की मदद के लिए बनी योजना पर अमल करना शुरू

ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने बुधवार को किसानों की मदद के लिए बनी योजना ‘कालिया’ के तहत धन के वितरण का कार्य शुरू कर दिया। पटनायक ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘किसानों से वादे के अनुरूप आज हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कालिया योजना के लिए तुरंत प्रभाव से धन जारी कर दिया गया और करीब 25 लाख अतिरिक्त किसान एक सप्ताह की अवधि के भीतर इससे लाभान्वित होंगे।’’

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कालिया योजना से लाभ लेने वालों की संख्या 42 लाख से बढ़ाकर 75 लाख किसान परिवार कर दी गई हैं। कृषक असिस्टेंस फॉर लाइवलीहुड एडं इंकम आगुमेंटेशन(कालिया) योजना के तहत प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण योजना (डीबीटी) के माध्यम से लगभग 8.4 लाख किसान परिवारों को पांच हजार रुपये की पहली किश्त दे दी गई है।

पटनायक ने अपने चुनावी अभियान में वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर शपथ ग्रहण के पहले दिन, कालिया योजना के तहत धनराशि जारी कर दी जायेगी। 

Web Title: Odisha Guv appoints Amar Prasad Satpathy as pro tem Speaker of Odisha Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे