उर्वरक की कमी के समाधान के लिये केंद्र से निरंतर संपर्क बनाएं हुए हैं ओडिशा सरकार : पटनायक

By भाषा | Updated: September 12, 2021 00:03 IST2021-09-12T00:03:25+5:302021-09-12T00:03:25+5:30

Odisha government in constant touch with the Center to solve the shortage of fertilizers: Patnaik | उर्वरक की कमी के समाधान के लिये केंद्र से निरंतर संपर्क बनाएं हुए हैं ओडिशा सरकार : पटनायक

उर्वरक की कमी के समाधान के लिये केंद्र से निरंतर संपर्क बनाएं हुए हैं ओडिशा सरकार : पटनायक

भुवनेश्वर, 11 सितंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि राज्य में उर्वरक की कमी के समाधान के लिये प्रदेश सरकार लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है ।

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद राजय में उर्वरक की कमी और फसल बीमा का भुगतान नहीं किये जाने के मुद्दों को उठाती रही है।

पटनायक ने कहा, ‘‘किसानों की समस्या पूरे राज्य के लिये चिंता का विषय है । ओडिशा के किसानों के लिये उर्वरकों की अपूर्ति के मद्देनजर मैं लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हूं । हमने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभों के वितरण की ओर भी केंद्र का ध्यान आकर्षित किया है।’’

पटनायक ने 31 जुलाई को केंद्र को लिखे पत्र में कहा था कि मई, जून और जुलाई महीने में उर्वरकों की आपूर्ति में कमी आयी है ।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को कृषि त्यौहार ‘‘नुआखाई’’ के अवसर पर राज्य की प्रमुख कालिया योजना के तहत 37 लाख से अधिक छोटे और सीमांत किसानों के बीच 743 करोड़ रुपये का वितरण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government in constant touch with the Center to solve the shortage of fertilizers: Patnaik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे