नयागढ़ में बच्ची की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपे ओडिशा सरकार : प्रधान

By भाषा | Updated: December 27, 2020 01:01 IST2020-12-27T01:01:30+5:302020-12-27T01:01:30+5:30

Odisha government handed over investigation of the murder of the girl child in Nayagarh: Pradhan | नयागढ़ में बच्ची की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपे ओडिशा सरकार : प्रधान

नयागढ़ में बच्ची की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपे ओडिशा सरकार : प्रधान

भुवनेश्वर, 26 दिसंबर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को मांग की कि ओडिशा सरकार नयागढ़ जिले में पांच साल की बच्ची के अपहरण और हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपे क्योंकि मामले की जांच कर रही राज्य पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) मानव अंगों की तस्करी की आशंका को नजर अंदाज कर रही है।

उल्लेखनीय है कि लड़की के माता-पिता ने संदेह जताया है कि उसके अपहरण और हत्या के पीछे मानव अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का हाथ हो सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर इसकी जांच एक बेहद पेशेवर केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए तो मामला सुलझ सकता है, जिसके पास इस तरह के कई तरह का अनुभव हों।

प्रधान ने कहा, ‘‘ जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले को सीबीआई को सौंप दिया था,उसी तरह से ओडिशा सरकार को भी लोगों के मन से संदेह को दूर करने के लिए ऐसा करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए।”

मंत्री ने कहा कि पीड़ित लड़की के माता-पिता भी एसआईटी की जांच से नाखुश हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government handed over investigation of the murder of the girl child in Nayagarh: Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे