सौ प्रतिशत टीकाकरण के लिए लघु योजना पर ध्यान केंद्रित कर रहा है ओडिशा

By भाषा | Updated: November 16, 2021 18:56 IST2021-11-16T18:56:10+5:302021-11-16T18:56:10+5:30

Odisha focusing on micro plan for 100% vaccination | सौ प्रतिशत टीकाकरण के लिए लघु योजना पर ध्यान केंद्रित कर रहा है ओडिशा

सौ प्रतिशत टीकाकरण के लिए लघु योजना पर ध्यान केंद्रित कर रहा है ओडिशा

भुवनेश्वर, 16 नवंबर ओडिशा सरकार ने मंगलवार को जिला कलेक्टर से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक देने के संबंध में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए गांव और पंचायत स्तर पर लघु योजनाएं तैयार करने का आग्रह किया।

अतिरिक्त स्वास्थ्य मुख्य सचिव राज शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने नवंबर के अंत तक 90 प्रतिशत और दिसंबर तक शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा है।

शर्मा मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

ओडिशा में 82.4 प्रतिशत वयस्कों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि राष्ट्रीय औसत 79.8 फीसदी है। वहीं राज्य में 41.5 प्रतिशत आबादी को दूसरी खुराक दी गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 38.4 फीसदी है।

मुख्य सचिव ने कहा कि लघु योजना को घर-घर सर्वेक्षण के जरिए लागू किया जाना चाहिए और गांव तथा पंचायत स्तर पर और अधिक टीकाकरण केंद्र खोले जाने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha focusing on micro plan for 100% vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे