ओडिशा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा झारसुगुड़ा से विधायक नवकिशोर दास ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नवकिशोर दास कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है। दास ने कहा 'मेरे इलाके के लोग तथा मतदाता चाहते हैं कि मैं अगला चुनाव बीजू जनता दल की ओर से लड़ूं'।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष तथा झारसुगुड़ा से विधायक नवकिशोर दास ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उधर, सुंदरगढ़ के कांग्रेस विधायक योगेश सह ने राहुल गांधी की सभा में ना शामिल होने का ऐलान किए है।इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सह भी जल्दी ही पार्टी से इस्तीफा दे बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए प्रदेश में आगामी चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है।