मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की स्वास्थ्य मंत्री नबा दास पर हुए जानलेवा हमले की निंदा, क्राइम ब्रांच को दिया जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश

By रुस्तम राणा | Updated: January 29, 2023 16:35 IST2023-01-29T16:32:15+5:302023-01-29T16:35:22+5:30

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निजी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है।

Odisha CM Naveen Patnaik condemns the attack on State Health Minister Naba Das | मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की स्वास्थ्य मंत्री नबा दास पर हुए जानलेवा हमले की निंदा, क्राइम ब्रांच को दिया जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की स्वास्थ्य मंत्री नबा दास पर हुए जानलेवा हमले की निंदा, क्राइम ब्रांच को दिया जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश

Highlightsसीएम ने निजी अस्पताल में नबा दास से मुलाकात की, जहां उनका इलाज चल रहा हैमुख्यमंत्री ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया हैराज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पर एक एएसआई ने कथित तौर पर गोली चलाई

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने निजी अस्पताल में उनसे मुलाकात की, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को झारसुगुड़ा जिले में एक एएसआई ने कथित तौर पर गोली मार दी। 

यह घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में अपराह्न करीब एक बजे के आसपास उस समय हुई, जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने संवाददाताओं को बताया, “सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी। घटना में मंत्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।” 

भोई ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आरोपी एएसआई को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि एएसआई ने मंत्री पर गोली क्यों चलाई, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है। ‘पीटीआई-भाषा’ के पास मौजूद घटना के एक वीडियो में मंत्री दास अचेत नजर आ रहे हैं और उनके सीने से खून बह रहा है। 

वीडियो में स्थानीय लोग मंत्री को उठाकर कार की अगली सीट पर बिठाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। एसडीपीओ के मुताबिक, मंत्री को पहले झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में ‘बेहतर इलाज’ के लिए उन्हें हवाई मार्ग से भुवनेश्वर के अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई। दास पर हमले के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया। 

मंत्री के समर्थकों ने उनकी ‘सुरक्षा में चूक’ पर सवाल उठाए। कुछ समर्थकों ने आरोप लगाया कि दास को निशाना बनाने के लिए साजिश रची गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि घटना की गहन जांच के बाद ही और जानकारियां सामने आ पाएंगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
 

Web Title: Odisha CM Naveen Patnaik condemns the attack on State Health Minister Naba Das

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे