ओडिशा के मुख्यमंत्री ने दिया संपत्ति का ब्यौरा, कुल 64.98 करोड़ रुपये की मिल्कियत

By भाषा | Updated: January 10, 2021 16:22 IST2021-01-10T16:22:54+5:302021-01-10T16:22:54+5:30

Odisha Chief Minister gives property details, total assets worth Rs 64.98 crore | ओडिशा के मुख्यमंत्री ने दिया संपत्ति का ब्यौरा, कुल 64.98 करोड़ रुपये की मिल्कियत

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने दिया संपत्ति का ब्यौरा, कुल 64.98 करोड़ रुपये की मिल्कियत

भुवनेश्वर, 10 जनवरी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास कुल 68.98 करोड़ रुपये की संपत्ति है जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

पटनायक ने कुछ दिन पहले जन प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों से संपत्ति का ब्यौरा देने और सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता बरकरार रखने की अपील की थी, जिसके बाद उन्होंने पिछले वित्त वर्ष तक की अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है।

पटनायक की संपत्ति के ब्यौरे में बताया गया है कि उनके नयी दिल्ली और ओडिशा के भुवनेश्वर तथा गंजाम जिले के हिंचलकुट समेत विभिन्न स्थानों पर सात बैंक खाते हैं।

मुख्यमंत्री की चल संपत्ति में 1.34 करोड़ रुपये के मूल्य की बैंक में जमा धनराशि और आभूषण शामिल हैं।

वहीं पटनायक की अचल संपत्ति में फरीदाबाद के टीकरी खेड़ा गांव में 22.7 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली कृषि भूमि और एक इमारत शामिल है, जिसका मूल्य 10 करोड़ रुपये से अधिक है।

उन्हें कृषि भूमि अपनी मां की ओर से मिली थी।

पटनायक की नयी दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर मौजूद पैतृक संपत्ति में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। संपत्ति की कीमत 43 करोड़ रुपये से अधिक है।

इसके अलावा भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निकट स्थित नवीन निवास में दो तिहाई-हिस्सेदारी है, जिसकी कुल कीमत 9,52,46,190 रुपये से अधिक है। यह संपत्ति भी उन्हें मां की ओर से मिली थी।

मुख्यमंत्री पर 1.25 करोड़ रुपये की देनदारी है, जो उन्होंने फरीदाबाद में स्थित कृषि भूमि को बेचने के लिये 18 सितंबर 2019 को एक करार के तहत एडवांस के रूप में लिये थे।

पिछले साल मुख्यमंत्री पर 15 लाख रुपयों की देनदारी और थी , जो उन्होंने अपनी बड़ी बहन गीता मेहता से लिये थे। हालांकि उन्होंने इस साल वह कर्ज चुका दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha Chief Minister gives property details, total assets worth Rs 64.98 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे