ओडिशा : बीजद सभी विधानसभा क्षेत्रों, शहरी इलाकों में स्थापना दिवस मनाएगा

By भाषा | Updated: December 14, 2020 15:52 IST2020-12-14T15:52:03+5:302020-12-14T15:52:03+5:30

Odisha: BJD will celebrate Foundation Day in all assembly constituencies, urban areas | ओडिशा : बीजद सभी विधानसभा क्षेत्रों, शहरी इलाकों में स्थापना दिवस मनाएगा

ओडिशा : बीजद सभी विधानसभा क्षेत्रों, शहरी इलाकों में स्थापना दिवस मनाएगा

भुवनेश्वर, 14 दिसंबर ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) सभी विधानसभा क्षेत्रों और शहरी इलाकों में 26 दिसंबर को अपना स्थापना दिवस मनाएगा।

बीजद उपाध्यक्ष देबीप्रसाद मिश्रा ने रविवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के मुताबिक पार्टी इस बार राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में स्थापना दिवस मनाएगी।

बीजद की स्थापना नवीन पटनायक के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के निधन के बाद 1997 में की गयी थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में 2021 में शहरी निकाय का चुनाव होगा।

ओड़िशा में 114 शहरी स्थानीय निकाय हैं जिनमें पांच नगर निगम, 48 नगरपालिकाएं और 61 अधिसूचित क्षेत्र परिषद हैं।

बीजद विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शहरी मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है जहां भाजपा ने 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था।

मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने 26 दिसंबर को स्थापना दिवस के पहले दो महत्वपूर्ण बैठकें बुलायी हैं। उन्होंने बताया पार्टी की कार्यकारिणी इकाई की बैठक 20 दिसंबर को और राज्य परिषद की बैठक 21 दिसंबर को होगी।

बीजद महासचिव (मुख्यालय) संजय दास बर्मा ने कहा कि बीजद के सभी विधायक, सांसद और सदस्य 21 दिसंबर को राज्य परिषद् की बैठक में हिस्सा लेंगे। बीजद के महासचिव अतनु एस नायक ने कहा कि राज्य परिषद की बैठक में कुछ राजनीतिक मसौदे पेश किए जाएंगे और कुछ प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। पार्टी जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha: BJD will celebrate Foundation Day in all assembly constituencies, urban areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे