ओडिशा ने तीन नए इको पर्यटन स्थलों को मंजूरी दी

By भाषा | Published: November 18, 2021 07:06 PM2021-11-18T19:06:46+5:302021-11-18T19:06:46+5:30

Odisha approves three new eco tourism destinations | ओडिशा ने तीन नए इको पर्यटन स्थलों को मंजूरी दी

ओडिशा ने तीन नए इको पर्यटन स्थलों को मंजूरी दी

भुवनेश्वर, 18 नवंबर ओडिशा सरकार ने राज्य में तीन नए इको पर्यटन स्थलों को स्थापित करने और उन्हें संचालित करने के लिए समुदाय-आधारित प्रबंधन (सीबीएम) दृष्टिकोण को अपनाने का निर्णय लिया है, क्योंकि यह आदिवासी परिवारों के लिए आय उत्पन्न करने में सफल रहा है।

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने ऑनलाइन बैठक के दौरान औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम को लोकप्रिय इको पर्यटन केंद्रों के पास गैर-वन भूखंडों का अधिग्रहण करने और उन्हें पर्यटन और आतिथ्य इकाइयों में विकसित करने के लिए कहा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने बैठक में कहा, “सीबीएम ने कई लोगों को वैकल्पिक और स्थायी आजीविका प्रदान की है, जो अन्यथा जंगल पर निर्भर थे। इसने लोगों को सशक्त भी बनाया है और उनमें जंगल और वन्य जीवन के प्रति अपनेपन की भावना का संचार किया है।”

कोरापुट जिले में ओडिशा की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी देवमाली के पास, कंधमाल जिले में कर्लापट वन्यजीव अभ्यारणय के पास और मयूरभंज में नवाना घटी में इन नए इको स्थलों को मंजूरी दी गई है जहां पर रात में रुकने की व्यवस्था होगी।

वन्यजीव प्रधान मुख्य वन संरक्षक शशि पॉल ने कहा कि 2016 में सीबीएम मॉडल की शुरुआत के बाद से ओडिशा के 18 जिलों में 47 इको पर्यटन स्थलों को शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसने इन जिलों में आदिवासी परिवारों की आय में बढ़ोतरी की है।

सीबीएम मॉडल के तहत, इको- स्थल से होने वाले राजस्व का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा स्थल का प्रबंधन करने वाले संबंधित समुदायों के सदस्यों के साथ साझा किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha approves three new eco tourism destinations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे