ओडिशा ने केंद्र से निजी अस्पतालों की तरफ से नहीं लिए गए टीके की 17 लाख खुराक उसे देने की अपील की

By भाषा | Updated: July 3, 2021 01:08 IST2021-07-03T01:08:51+5:302021-07-03T01:08:51+5:30

Odisha appeals to the Center to give 17 lakh doses of vaccine not received by private hospitals | ओडिशा ने केंद्र से निजी अस्पतालों की तरफ से नहीं लिए गए टीके की 17 लाख खुराक उसे देने की अपील की

ओडिशा ने केंद्र से निजी अस्पतालों की तरफ से नहीं लिए गए टीके की 17 लाख खुराक उसे देने की अपील की

भुवनेश्वर, दो जुलाई ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को केंद्र से अपील की कि वह जून और जुलाई के महीने में राज्य के निजी अस्पतालों द्वारा नहीं ली गई कोविड-19 टीकों की करीब 17 लाख खुराकों को उसे आवंटित कर दे।

ओडिशा राज्य में निजी अस्पतालों को आवंटित टीकों की बड़ी मात्रा गंवा रहा है क्योंकि केंद्र ने सरकार और निजी अस्पतालों के बीच 75:25 के अनुपात में टीके का वितरण किया है।

ओडिशा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के महापात्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में कहा, “आपसे निजी अस्पतालों के हिस्से की जून की शेष 8,59,060 खुराकें और जुलाई में बची 8,60,140 खुराकें को राज्य सरकार को आवंटित करने का आग्रह किया जाता है ताकि हमारा राज्य अनुचित रूप से घाटे में न रहे।”

महापात्रा ने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि ओडिशा में निजी अस्पताल बहुत कम हैं और यह राज्य के स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र का महज पांच प्रतिशत है, ऐसे में, ऐसा संदेह है कि मौजूदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ओडिशा निजी क्षेत्रों को आवंटित 25 प्रतिशत टीके के अपने आनुपातिक हिस्से को खो देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha appeals to the Center to give 17 lakh doses of vaccine not received by private hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे