उड़िया अभिनेता की पत्नी महानदी में गिरी, सुरक्षित निकाली गई

By भाषा | Updated: November 15, 2020 22:11 IST2020-11-15T22:11:41+5:302020-11-15T22:11:41+5:30

Odia actor's wife falls in Mahanadi, evacuated | उड़िया अभिनेता की पत्नी महानदी में गिरी, सुरक्षित निकाली गई

उड़िया अभिनेता की पत्नी महानदी में गिरी, सुरक्षित निकाली गई

कटक, 15 नवंबर ओडिशा के एक फिल्म अभिनेता की पत्नी रविवार को महानदी में गिर गई जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि पूजा की बची सामग्री नदी में फेंकने के समय दुर्घटनावश वह गिर गईं।

पुलिस ने कहा कि महिला की पहचान भूमिका दास के रूप में की गई है जो अमलान दास की पत्नी और दिग्गज अभिनेता मिहिर दास की पुत्रवधू हैं।

अमलान दास ने बताया, ‘‘मधुसूदन सेतु पर मैं अपनी पत्नी के साथ गया था। मैं वाहन के अंदर ही फोन पर बात कर रहा था तभी मैंने देखा कि मेरी पत्नी पानी में सामग्री फेंकते समय पुल पर फिसल गई और नदी में जा गिरी।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।

उन्होंने कहा कि एक पुलिसकर्मी और दो ‘‘बहादुर व्यक्ति’’ पुल से कूदे और मेरी पत्नी को बचा लिया।

महिला को थाने ले जाया गया और पुलिस ने बताया कि वह दुर्घटनावश नदी में गिर गईं तथा उनके शरीर पर जख्म के निशान नहीं हैं।

कटक विकास प्राधिकरण (सीडीए) के फेज दो पुलिस निरीक्षक बिजयिनी सिंह ने कहा, ‘‘इस घटना के सिलसिले में कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई न ही स्टेशन डायरी में कोई प्रविष्टि दर्ज की गई।’’

बहरहाल, वहां मौजूद कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने महिला को पुल से कूदते देखा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odia actor's wife falls in Mahanadi, evacuated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे