पंद्रह लोगों को दिया गया ‘ऑब्जर्वर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार’
By भाषा | Updated: October 3, 2021 17:18 IST2021-10-03T17:18:13+5:302021-10-03T17:18:13+5:30

पंद्रह लोगों को दिया गया ‘ऑब्जर्वर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार’
वाराणसी (उप्र), तीन अक्टूबर महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 15 लोगों को ‘ऑब्जर्वर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था ‘ऑब्जर्वर पीस फाउण्डेशन’ के निदेशक डॉक्टर अमरज्योति सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर फिजी के पूर्व राजदूत प्रोफेसर आई. एस. चौहान, वरिष्ठ चिंतक प्रोफेसर सुधाकर दीक्षित, सर्वेश्वरी समूह भगवान अवधूत राम कुष्ठ सेवा आश्रम के मंत्री डॉक्टर एस पी सिंह और भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व प्रोफेसर प्रदीप माथुर समेत 15 लोगों को वर्ष 2021 के ‘ऑब्जर्वर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं नोएडा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर विक्रम सिंह ने ये पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकारों समेत 25 युवा प्रतिभाओं को 'ऑब्जर्वर यंग एक्सीलेंस पुरस्कार' प्रदान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह ने कहा कि एक आदर्श समाज के निर्माण का स्वप्न समय-समय पर विभिन्न समाज सुधारकों द्वारा देखा जाता रहा है तथा ऐसे में एक आदर्श समाज के निर्माण के दायित्व का निर्वाह करने वालों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अनुकरणीय चरित्र के अच्छे लोगों को पुरस्कृत कर समाज के सामने उन्हें अनुकरणीय आदर्श के रूप मे प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी भी वैसा ही बनने के लिए प्रेरित हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।