तृणमूल कांग्रेस की गोवा इकाई का आपत्तिजनक कार्टून हिंसाक प्रवृत्ति को दर्शाने वाला: भाजपा
By भाषा | Updated: October 24, 2021 23:48 IST2021-10-24T23:48:48+5:302021-10-24T23:48:48+5:30

तृणमूल कांग्रेस की गोवा इकाई का आपत्तिजनक कार्टून हिंसाक प्रवृत्ति को दर्शाने वाला: भाजपा
पणजी, 24 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की गोवा इकाई ने ट्विटर पर एक कार्टून साझा किया है जिसमें पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत को पैरों से कुचलने की कोशिश करने की मुद्रा में दिखाया गया है।
भाजपा की गोवा इकाई ने ट्वीट किया, ‘‘गोवा की जनता की ओर से हम इस तरह की हिंसक प्रवृत्तियों के खुल्लम-खुल्ला प्रदर्शन की कड़ी निंदा करते हैं।’’
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के कार्यालय की ओर से जारी बयान में दावा किया गया कि इस ट्वीट को तृणमूल कांग्रेस द्वारा तत्काल हटा लिया गया। हालांकि, सीएमओ ने कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट जारी किया है।
गोवा में तृणमूल कांग्रेस के नेता यतीश नाइक से इस बारे में प्रतिक्रिया लेने के लिए फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
स्क्रीनशॉट में नीले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी से कवर और चप्पल पहने हुए एक बड़ा पैर दिखाया गया है जो प्रधानमंत्री, शाह और सावंत के ऊपर है।
बयान में कहा गया, '' भाजपा, तृणमूल कांग्रेस द्वारा जारी कार्टून पर कड़ी आपत्ति जताती है। तृणमूल कांग्रेस ने ममता की चप्पल के नीचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को कुचलने का प्रयास करते दिखाया गया था जिसे हटा दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।