आईएनएक्स मीडिया मामला: CBI ने चिदंबरम का नीति आयोग की पूर्व सीईओ से कराया आमना-सामना

By भाषा | Updated: August 27, 2019 06:04 IST2019-08-27T06:04:56+5:302019-08-27T06:04:56+5:30

आईएनएक्स मीडिया मामलाः रिकॉर्ड के अनुसार सिंधुश्री खुल्लर 11 अप्रैल 2007 से 11 सितंबर 2008 के बीच आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव थीं।

NX Media case: CBI confronts P Chidambaram with ex-Niti Aayog CEO Sindhushree Khullar | आईएनएक्स मीडिया मामला: CBI ने चिदंबरम का नीति आयोग की पूर्व सीईओ से कराया आमना-सामना

File Photo

Highlightsसीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का नीति आयोग की पूर्व सीईओ सिंधुश्री खुल्लर से आमना-सामना कराया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यूटी (केंद्रशासित प्रदेश) कैडर की 1975 बैच की आईएएस अधिकारी खुल्लर उस समय वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थीं।

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का नीति आयोग की पूर्व सीईओ सिंधुश्री खुल्लर से आमना-सामना कराया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यूटी (केंद्रशासित प्रदेश) कैडर की 1975 बैच की आईएएस अधिकारी खुल्लर उस समय वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थीं जब आईएनएक्स मीडिया से संबंधित घटनाक्रम कथित तौर पर हुए थे।

रिकॉर्ड के अनुसार वह 11 अप्रैल 2007 से 11 सितंबर 2008 के बीच आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव थीं। उन्हें विभाग में विशेष सचिव के रूप में प्रोन्नत किया गया और वह उस पद पर 12 सितंबर 2008 से दो नवंबर 2008 तक रहीं। खुल्लर 2015 में नीति आयोग की पहली सीईओ नियुक्त की गई थीं।

अधिकारियों ने बताया कि वह (खुल्लर) सुबह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय पहुंचीं, लेकिन पूछताछ पूरी नहीं हो सकी क्योंकि चिदंबरम को विशेष अदालत में पेश किया जाना था। खुल्लर ने पूछताछ के संबंध में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

उन्होंने फोन पर पीटीआई से कहा, ‘‘ नो कमेंट्स।’’ सीबीआई ने मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अनुमति मांगी है। एजेंसी का आरोप है कि विदेशी निवेश के लिए आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी देने में अनियमितताएं हुई थीं।

सीबीआई ने चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इस बीच, विशेष अदालत ने चिदंबरम की सीबीआई हिरासत 30 अगस्त तक बढ़ा दी। 

Web Title: NX Media case: CBI confronts P Chidambaram with ex-Niti Aayog CEO Sindhushree Khullar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे