भदोही में पोषण एवं पुनर्वास केंद्र बंद, अति कुपोषित बच्चों का इलाज नहीं
By भाषा | Updated: June 1, 2021 17:00 IST2021-06-01T17:00:01+5:302021-06-01T17:00:01+5:30

भदोही में पोषण एवं पुनर्वास केंद्र बंद, अति कुपोषित बच्चों का इलाज नहीं
भदोही (उप्र), एक जून कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच भदोही के महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में स्थित पोषण एवं पुनर्वास केंद्र बंद होने से जिले के 11 हजार अति कुपोषित बच्चों के इलाज को लेकर चुनौती खड़ी हो गई है और उन्हें समय से उपचार नहीं मिल पा रहा है।
जिला बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी राजीव सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिले में ग्यारह हज़ार अतिकुपोषित बच्चों को समय-समय पर उनकी जांच के बाद अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, जो कई महीनों से बंद है। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि एक हफ्ते के अंदर इसे खोला जाए जिससे जरूरत के अनुसार बच्चों को वहां भर्ती करके उनका समय पर इलाज हो सके।
उन्होंने बताया कि बच्चों को सरकार द्वारा दिया जा रहा पुष्टाहार वितरित किया जा रहा है लेकिन कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना भी ज़रूरी होता है। सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अस्पताल में दस बेड के पोषण पुनर्वास केंद्र की बिस्तर संख्या को और बढ़ाया जाएगा।
चेत सिंह सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र के डॉक्टरों और स्टाफ को महामारी की दूसरी लहर के दौरान अन्य जगह तैनात किये जाने से पोषण एवं पुनर्वास केंद्र को बंद करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक में जल्द ही इसे खोलने का फैसला ले लिया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।