नुसरत जहां ने बेटे को दिया जन्म

By भाषा | Updated: August 26, 2021 14:56 IST2021-08-26T14:56:54+5:302021-08-26T14:56:54+5:30

Nusrat Jahan gave birth to a son | नुसरत जहां ने बेटे को दिया जन्म

नुसरत जहां ने बेटे को दिया जन्म

तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहां ने बृहस्पतिवार दोपहर शहर के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि नुसरत जहां को बुधवार शाम पार्क स्ट्रीट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने बेटे को जन्म दिया। मां तथा बेटा दोनों स्वस्थ हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं। फिल्म उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि नुसरत जहां के दोस्त एवं अभिनेता यश दासगुप्ता भी इस दौरान अस्पताल में मौजूद थे। नुसरत जहां से अलग रह रहे उनके पति निखिल जैन ने कहा, ‘‘ हम दोनों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैं बच्चे और मां को शुभकामनाएं देता हूं। मैं दुआ करता हूं कि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nusrat Jahan gave birth to a son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे