रायपुर एम्स के छात्रावास में नर्सिंग की छात्रा ने लगाई फांसी

By भाषा | Updated: July 3, 2021 22:38 IST2021-07-03T22:38:58+5:302021-07-03T22:38:58+5:30

Nursing student hanged in Raipur AIIMS hostel | रायपुर एम्स के छात्रावास में नर्सिंग की छात्रा ने लगाई फांसी

रायपुर एम्स के छात्रावास में नर्सिंग की छात्रा ने लगाई फांसी

रायपुर, तीन जुलाई छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नर्सिंग की एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे फांसी लगाकर कथित रूप से जान दे दी है।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि शहर के आमानाका थाना क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी दुबे (21) ने शुक्रवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया,‘‘ पुलिस को जानकारी मिली है कि एम्स में शुक्रवार को बीएससी नर्सिंग की परीक्षा देकर साक्षी छात्रावास के अपने कमरे में चली गई थी। जब वह रात के भोजन के दौरान नहीं पहुंची तब अन्य छात्राएं उसे बुलाने के लिए गई लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खुला। बाद में जब छात्राओं ने खिड़की से भीतर झांका तब उन्होंने देखा की साक्षी ने पंखे के सहारे फांसी लगा ली है। बाद में छात्रावास के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शव बरामद किया गया। पुलिस ने कमरे से एक पत्र बरामद किया है, जिससे पता चलता है कि छात्रा अवसाद में थी। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन भी बरामद किया है जिसकी जांच की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रा साक्षी बिलासपुर जिले की निवासी थी। उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nursing student hanged in Raipur AIIMS hostel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे