नुपुर शर्मा को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 10, 2022 10:25 PM2022-06-10T22:25:06+5:302022-06-10T22:28:58+5:30

शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील नूपुर शर्मा को फांसी की सजा देने की मांग की। 

Nupur Sharma should be hanged Demands AIMIM MP Imtiaz Jaleel | नुपुर शर्मा को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने की मांग

नुपुर शर्मा को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने की मांग

HighlightsAIMIM सांसद ने ईश निंदा को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग की कहां- नूपुर शर्मा को ऐसे ही आसानी से छोड़ दिया गया तो इसका कोई अंत नहीं होगा

औरंगाबाद: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दिल्ली से लेकर रांची तक देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन, आगजनी, हिंसा और पत्थरबाजी देखने को मिली। इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील नूपुर शर्मा को फांसी की सजा देने की मांग की। 

उन्होंने भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर मीडिया के सामने आक्रोश जताते हुए कहा, इस्लाम अमन-शांति का मजहब है। यकीनन  लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा नूपुर शर्मा को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अगर उसे ऐसे ही आसानी से छोड़ दिया गया तो इसका कोई अंत ही नहीं रहेगा। 

उन्होंने कहा, किसी भी जाति, किसी भी धर्म, किसी भी धार्मिक गुरु, किसी भी हमारे नबी के खिलाफ कोई बोलता है तो इसके खिलाफ ऐसा कानून लाया जाए, जिससे उसके ऊपर सख्त कार्रवाई हो सके। एमआईएम सांसद ने कहा, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। इस वजह से लोगों में एक गुस्सा है। उन्होंने कहा, सिर्फ पार्टी से निकालना ये कार्रवाई नही है। 

आपको बता दें कि शुक्रवार को नूपुर शर्मा और नवीन कुमार द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए हैं। रांची और प्रयागराज में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। हावड़ा में शुक्रवार की शाम 6 बजे से 13 जून तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। 

Web Title: Nupur Sharma should be hanged Demands AIMIM MP Imtiaz Jaleel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे