लद्दाख में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

By भाषा | Updated: May 25, 2021 11:56 IST2021-05-25T11:56:57+5:302021-05-25T11:56:57+5:30

Number of recovers increased compared to new cases of Kovid-19 in Ladakh | लद्दाख में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

लद्दाख में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

लेह, 25 मई लद्दाख में मंगलवार को कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गयी। संक्रमण से उबर चुके 184 लोगों को अस्पताल से जहां छुट्टी मिली, वहीं 125 नए मामले दर्ज किये गये।

अधिकारियों ने बताया कि ताजा जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 17,532 मामले हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,463 है। इनमें से लेह जिला में 1,249 और करगिल में 214 मरीजों का इलाज चल रहा है।

केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से कुल 178 लोगों की मौत हुई है जिसमें से लेह में 130 और करगिल में 48 लोगों ने दम तोड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आये नए मामलों में 92 लेह से और पांच करगिल से हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 184 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी जिसमें लेह में 147 और करगिल में 37 लोग शामिल हैं। इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 11,891 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of recovers increased compared to new cases of Kovid-19 in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे