अंडमान में लगातार दूसरे दिन नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक

By भाषा | Updated: May 30, 2021 10:38 IST2021-05-30T10:38:15+5:302021-05-30T10:38:15+5:30

Number of people recovering more than new cases for the second consecutive day in Andaman | अंडमान में लगातार दूसरे दिन नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक

अंडमान में लगातार दूसरे दिन नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक

पोर्ट ब्लेयर, 30 मई अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही।

केंद्र शासित प्रदेश में 28 नए मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,964 हो गयी, जबकि 30 लोग स्वस्थ हुए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 113 बनी हुई है।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 191 मरीजों का उपचार चल रहा हैं जिनमें से 183 दक्षिणी अंडमान जिले में और आठ मामले उत्तर एवं मध्य अंडमान जिले में हैं। निकोबार जिले में कोविड-19 का कोई उपचाराधीन मामला नहीं है।

कोविड-19 के 30 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6,660 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अब तक 3,85,564 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और संक्रमण दर 1.81 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि कुल 1,25,045 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है, जिनमें से 1,07,682 लोगों को पहली खुराक दी गयी है और 17,363 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of people recovering more than new cases for the second consecutive day in Andaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे