तमिलनाडु में रोजाना आ रहे कोविड के नये मामलों में गिरावट लगातार जारी है और रविवार को संक्रमण के 1630 नये मामले आए। राज्य में रविवार तक कुल 26,00,885 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और 23 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34,709 हो गयी है। राज्य में अभी तक कुल 25,47,005 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, वहीं फिलहाल कोविड-19 के 19,171 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,55,607 नमूनों की जांच की गई है। अभी तक 4.09 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।