दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.28 लाख के पार, अभी तक 3777 मौतें

By भाषा | Updated: July 25, 2020 05:21 IST2020-07-25T05:21:19+5:302020-07-25T05:21:19+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

Number of people infected with Corona virus in Delhi crosses 1.28 lakh, 3777 deaths so far | दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.28 लाख के पार, अभी तक 3777 मौतें

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 3,947 नए मामले 23 जून को आए थे। भारत में 24 जुलाई की रात 10:30 बजे तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13 लाख 35 हजार 406 हो गई है। राहत की बात यह है कि 21 जुलाई के बाद से हर दिन 25 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं।

नयी दिल्लीदिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,025 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में अभी तक 1.28 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं शहर में संक्रमण से अभी तक 3,777 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। शहर में शुक्रवार को 13,681 लोग उपचाराधीन थे, जो बृहस्पतिवार की संख्या 14,554 से कम है।

अभी तक दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 3,947 नए मामले 23 जून को आए थे। 

इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। www.covid19india.org के मुताबिक, 24 जुलाई की रात 10:30 बजे तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13 लाख 35 हजार 406 हो गई है। हालांकि, एक राहत की बात यह है कि 21 जुलाई से हर दिन 25 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं।

बता दें कि www.covid19india.org के मुताबिक, 21 जुलाई को देश भर में कोरोना के 27589 मरीज ठीक हुए। 22 जुलाई को यहां आंकड़ा 30 हजार को पार कर 31875 हो गया। वहीं, 23 जुलाई को 33326 लोग रिकवर हुए। 24 जुलाई को भी रात 10:30 बजे तक 31 हजार 235 लोगों ने कोरोना को मात दे दी थी। इसका मतलब है कि पिछले 3 दिन में ही देश में कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है।

Web Title: Number of people infected with Corona virus in Delhi crosses 1.28 lakh, 3777 deaths so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे