उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3.32 लाख, पिछले 17 दिन से रोज 40 हजार से कम मामले

By भाषा | Updated: December 16, 2020 18:50 IST2020-12-16T18:50:50+5:302020-12-16T18:50:50+5:30

Number of patients under treatment 3.32 lakh, less than 40 thousand cases daily since last 17 days | उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3.32 लाख, पिछले 17 दिन से रोज 40 हजार से कम मामले

उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3.32 लाख, पिछले 17 दिन से रोज 40 हजार से कम मामले

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,32,002 है। संक्रमण के कुल मामलों का यह 3.34 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल 26,382 नए मामले आए। पिछले 24 घंटे के दौरान 33,813 मरीज ठीक हो गए।

मंत्रालय ने रेखांकित किया, ‘‘पिछले 17 दिनों से रोज 40,000 से कम मामले आ रहे हैं ।’’

मंत्रालय ने कहा कि पिछले सात दिन से प्रति दस लाख आबादी पर 147 नए मामले आ रहे हैं, यह दुनिया में सबसे कम है । देश में 94,56,449 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के 76.43 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से आए। केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 5066 मरीज ठीक हो गए। महाराष्ट्र में 4395 और पश्चिम बंगाल में 2965 मरीज स्वस्थ हो गए। सबसे ज्यादा 5218 नए मामले केरल से आए।

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 387 और मरीजों की मौत हो गयी। इनमें से 75.15 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के थे। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 70 लोगों की मौत हो गयी। पश्चिम बंगाल में 45 और दिल्ली में 41 मरीजों की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of patients under treatment 3.32 lakh, less than 40 thousand cases daily since last 17 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे