नोएडा में कोरोना वायरस के इलाजरत मरीजों की संख्या 400, तो गाजियाबाद में 480

By भाषा | Updated: June 8, 2021 01:08 IST2021-06-08T01:08:16+5:302021-06-08T01:08:16+5:30

Number of patients treated for corona virus in Noida is 400, then 480 in Ghaziabad | नोएडा में कोरोना वायरस के इलाजरत मरीजों की संख्या 400, तो गाजियाबाद में 480

नोएडा में कोरोना वायरस के इलाजरत मरीजों की संख्या 400, तो गाजियाबाद में 480

नोएडा/गाजियाबाद, सात जून कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 480 तो गौतमबुद्धनगर में 400 रह गई। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जिलों में कोविड-19 से संबंधित पांबदियों में ढील दी गई है।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के 24 घंटे की अवधि के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जबकि गौतमबुद्धनगर में एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। गाजियाबाद में कोविड-19 के कारण 451 और गौतमबुद्धनगर में 460 लोगों की जान गई है।

आंकड़ों के अनुसार, गौतमबुद्धनगर में 34 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 62,768 हो गए हैं। वहीं गाजियाबाद में 22 संक्रमित और मिलने के बाद कुल मामले 55,270 हो गए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर में 61,908 तो गाजियाबाद में 54,339 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of patients treated for corona virus in Noida is 400, then 480 in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे