भारत में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार

By भाषा | Updated: December 10, 2020 15:23 IST2020-12-10T15:23:02+5:302020-12-10T15:23:02+5:30

Number of Covid-19 investigations in India crosses 15 crore | भारत में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार

भारत में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार हो गई है तथा एक करोड़ नमूनों की जांच केवल 10 दिन के भीतर की गई है। इसने रेखांकित किया कि लगातार की जा रही व्यापक और सतत जांच का परिणाम संक्रमण दर में कमी आने के रूप में निकला है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में लगातार 11 दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के 40,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।

इसने कहा कि एक दिन में 9,22,959 नमूनों की जांच के साथ देश में महामारी से संबंधित जांच की संख्या 15,07,59,726 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘विगत एक करोड़ नमूनों की जांच महज 10 दिन के भीतर की गई। लगातार की जा रही व्यापक और सतत जांच का परिणाम संक्रमण दर में कमी आने के रूप में निकला है।’’

भारत में विगत 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,521 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि में 37,725 लोगों ने महामारी को मात दी है जिससे उपचाराधीन मामलों की संख्या में और कमी आई है।

देश में वर्तमान में कोविड-19 संबंधी उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,72,293 है जो कुल मामलों का केवल 3.81 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक 92,53,306 लोग महामारी को शिकस्त देकर ठीक हो चुके हैं।

देश में अब तक 97,67,371 लोग महामारी की चपेट में आए हैं तथा 412 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,41,772 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि ठीक होने के नए मामलों में 74.65 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5,051 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, दिल्ली में 4,177 तथा केरल में 4,647 लोग ठीक हुए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले पांच दिन से मृतकों की संख्या 500 से कम रही है।

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 412 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 75, दिल्ली में 50, पश्चिम बंगाल में 47, केरल में 35, हरियाणा में 26 और कर्नाटक तथा उत्तर प्रदेश में 20-20 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में अब तक कुल 47,902, कर्नाटक में 11,900, तमिलनाडु में 11,836, दिल्ली में 9,813, पश्चिम बंगाल में 8,867, उत्तर प्रदेश में 7,987, आंध्र प्रदेश में 7,045 और पंजाब में 4,980 मरीजों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of Covid-19 investigations in India crosses 15 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे