हॉटस्पॉट की लिस्ट में शाहीन बाग का ये इलाका हुआ शामिल, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 100, यहां देखें पूरी लिस्ट
By सुमित राय | Updated: April 28, 2020 21:21 IST2020-04-28T21:06:39+5:302020-04-28T21:21:50+5:30
दिल्ली में कोरोना वारयल का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का संक्रमण देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है और यहां 3108 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार लगातार कदम उठा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में शाहीन बाग का एक नया हॉटस्पॉट सामना आया है और कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 हो गई है।
दिल्ली सरकार ने बताया, "दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 हो गई है, पिछले 24 घंटों में शाहीन बाग के डी-ब्लॉक का हाउस नम्बर 152 से 162 का इलाका एक नया हॉटस्पॉट बना है।"
One more location (House no 152 to 162 in Block D of Shaheen Bagh) has been added to the list of Containment Zone in Delhi in last 24 hours; taking the total number of Containment zones to 100: Delhi Government #COVID19pic.twitter.com/cm2fkBYFsl
— ANI (@ANI) April 28, 2020
One more location (House no 152 to 162 in Block D of Shaheen Bagh) has been added to the list of Containment Zone in Delhi in last 24 hours; taking the total number of Containment zones to 100: Delhi Government #COVID19https://t.co/HUgNIoAgPMpic.twitter.com/DEqZJ8NhhT
— ANI (@ANI) April 28, 2020
क्या होता है कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट इलाका
कोरोना वायरस हॉटस्पॉट का अर्थ है, जहां अन्य इलाकों के मुकाबले कोविड-19 के ज्यादा मामले सामने आ रहे हों। किसी भी एरिया को हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के बाद उसे पूरी तरह से सील कर दिया जाता है। वहां से ना किसी ने निकलने की इजाजत होती है और ना ही उस इलाके में बाहर से किसी के जाने की इजाजत दी जाती है। इन इलाकों की सभी दुकानों और मंडियों को भी बंद कर दिया जाता है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा लोगों के जरूरत की सामान की होम डिलीवरी की जाती है और पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जाता है।
3 हजार के पार हुई दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3 हजार से ज्यादा हो गई है और अब तक 3108 लोग इस वायरस के शिकार हो चुके हैं। दिल्ली में इस महामारी से 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 877 लोग ठीक भी हुए हैं।
देशभर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं करीब 30 हजार लोग
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर है और अब तक भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 29974 लोग आ चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 7026 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 22010 एक्टिव केस मौजूद हैं।