Nuh Yatra: नूह यात्रा को लेकर विहिप ने स्पष्ट कहा, हम इसे छोड़ेंगे नहीं और कल इसे पूरा करेंगे, पुलिस अलर्ट

By रुस्तम राणा | Published: August 27, 2023 05:32 PM2023-08-27T17:32:54+5:302023-08-27T17:32:54+5:30

यात्रा को लेकर वीएचपी के नेता आलोक कुमार ने कहा, 'हम जानते हैं कि G20 शुरू होने वाला है, इसलिए हम यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन हम इसे छोड़ेंगे नहीं और कल इसे पूरा करेंगे और मैं भी इसमें हिस्सा लूंगा।' 

Nuh Yatra: VHP said clearly about Nuh Yatra, we will not leave it and will complete it tomorrow | Nuh Yatra: नूह यात्रा को लेकर विहिप ने स्पष्ट कहा, हम इसे छोड़ेंगे नहीं और कल इसे पूरा करेंगे, पुलिस अलर्ट

Nuh Yatra: नूह यात्रा को लेकर विहिप ने स्पष्ट कहा, हम इसे छोड़ेंगे नहीं और कल इसे पूरा करेंगे, पुलिस अलर्ट

Highlightsविहिप ने रविवार को यह स्पष्ट रूप से कहा है कि वह यात्रा को पूरा करेगीएहतियातन प्रशासन ने इंटरनेट सेवा और बल्क एसएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया हैइसके अलावा धारा 144 लागू कर दी गई है

नई दिल्ली: सावन के अंतिम सोमवार यानी 28 अगस्त को होने वाली नूह यात्रा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने एक दिन पहले रविवार को यह स्पष्ट रूप से कहा है कि वह यात्रा को पूरा करेगी। यात्रा को लेकर वीएचपी के नेता आलोक कुमार ने कहा, 'हम जानते हैं कि G20 शुरू होने वाला है, इसलिए हम यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन हम इसे छोड़ेंगे नहीं और कल इसे पूरा करेंगे और मैं भी इसमें हिस्सा लूंगा।' 

एएनआई से बातचीत के दौरान हिन्दूवादी नेता ने कहा, "यह... कानून और व्यवस्था के मुद्दे क्यों उठेंगे? सरकार वहां क्यों है? सरकार कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए है ताकि लोग अपने धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से आयोजित कर सकें। हम इसे शांतिपूर्वक आयोजित करेंगे और वे (प्रशासन और सरकार) ) कानून और व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए।"

    

उधर, यात्रा 28 अगस्त को होने वाली यात्रा को लेकर हरियाणा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वीएचपी द्वारा बुलाई गई यात्रा से पहले गुरुग्राम में सोहना-नूंह टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। 

एहतियातन प्रशासन ने इंटरनेट सेवा और बल्क एसएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा धारा 144 लागू कर दी गई है। सोमवार को स्कूल-कॉलेज, बैंक भी बंद रहेंगे। बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में नल्हड़ के पास सांप्रदायिक झड़प हो गई थी। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव और आगजनी की थी।

Web Title: Nuh Yatra: VHP said clearly about Nuh Yatra, we will not leave it and will complete it tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे