नूंह हिंसा: पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल फैला रहा था नफरत, शेयर की भड़काऊ सामग्री, यूट्यूब ने निलंबित किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 5, 2023 04:32 PM2023-08-05T16:32:14+5:302023-08-05T16:33:35+5:30

भारतीय अधिकारियों ने हरियाणा के नूंह में हाल ही में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने में चैनल की भूमिका के बारे में ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब से शिकायत की थी। जांच में पाया गया था कि अहसान मेवाती पाकिस्तानी नाम के पाकिस्तान स्थित यूट्यूब चैनल पर भड़काऊ चीजें शेयर की जा रही थीं।

Nuh violence Pakistani YouTube channel was spreading hatred suspended | नूंह हिंसा: पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल फैला रहा था नफरत, शेयर की भड़काऊ सामग्री, यूट्यूब ने निलंबित किया

नूंह हिंसा में भड़काने में थी पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल की भूमिका

Highlightsनूंह हिंसा में भड़काने में थी पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल की भूमिकाअहसान मेवाती पाकिस्तानी नाम के चैनल पर भड़काऊ चीजें शेयर की जा रही थींचैनल को यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में बीते दिनों भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर गलत जानकारी फैलाने वाले पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। भारतीय अधिकारियों ने हरियाणा के नूंह में हाल ही में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने में चैनल की भूमिका के बारे में ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब से शिकायत की थी। जांच में पाया गया था कि अहसान मेवाती पाकिस्तानी नाम के पाकिस्तान स्थित यूट्यूब चैनल पर भड़काऊ चीजें शेयर की जा रही थीं।

इस चैनल पर अब तक  273 वीडियो अपलोड किए हैं। इस पाकिस्तानी चैनल के 80,000 फालोवर हैं। नूंह में हाल की झड़पों के दौरान गलत सूचना फैलाने और हिंसा और अशांति को बढ़ावा देने में इस चैनल ने अहम भूमिका निभाई थी। इस चैनल को चलाने वाले का नाम जीशान मुश्ताक है। मुश्ताक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रहकर ये चैनल चलाता था। यह भी पाया गया कि मुश्ताक द्वारा इस्तेमाल किया गया आईपी एड्रेस पाकिस्तान एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क (PERN) का था।

जानकारी के अनुसार जीशान मुश्ताक ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरगोधा के पास कोट मुमीन में ब्रॉडबैंड नेटवर्क का उपयोग करके अपने कुछ भड़काऊ वीडियो रिकॉर्ड किए। जीशान इसके बाद लाहौर चला गया। यहां उसने अपना नेटवर्क ऑपरेटर बदला और फिर कुछ और वीडियो शूट किए। 1 अगस्त को उसके द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो बिस्मिल्लाह मोंटेसरी स्कूल के खेल के मैदान के पास शूट किया गया था। 

बता दें कि नूंह हिंसा की जांच कर रही एसआईटी सोशल मीडिया वीडियोज की गहनता से जांच कर रही है। इसके अलावा टीम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।  राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा में हुई सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में अब तक कुल 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 80 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। विज ने यह भी कहा कि झड़पों के संबंध में अब तक 102 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से आधी अकेले नूंह में हैं और बाकी गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल सहित अन्य जिलों में हैं।

Web Title: Nuh violence Pakistani YouTube channel was spreading hatred suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे