नूंह हिंसा: 156 की हुई गिरफ्तारी, अब तक 56 एफआईआर दर्ज

By मनाली रस्तोगी | Published: August 7, 2023 12:37 PM2023-08-07T12:37:07+5:302023-08-07T12:38:39+5:30

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को हुई हिंसा और दंगे के मामले में अब तक 156 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 56 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Nuh violence 156 people arrested 56 FIRs registered so far | नूंह हिंसा: 156 की हुई गिरफ्तारी, अब तक 56 एफआईआर दर्ज

Photo Credit: ANI

Highlightsअब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 88 लोग घायल हुए हैं।नूंह के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कर्फ्यू में ढील के दौरान आज जिले में बैंक और एटीएम दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे।नूंह जिले में हुई हिंसा और दंगे के मामले में अब तक 156 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 56 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को हुई हिंसा और दंगे के मामले में अब तक 156 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 56 एफआईआर दर्ज की गई हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारीयों के हवाले से यह जानकारी साझा की। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इसके साथ ही अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 88 लोग घायल हुए हैं।

नूंह के जिला मजिस्ट्रेट ने सोमवार को कहा, "कर्फ्यू में ढील के दौरान आज जिले में बैंक और एटीएम दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे।" सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास के तहत हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह जिले में सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनता की आवाजाही के लिए कर्फ्यू हटा लिया गया। इससे पहले रविवार को भी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू हटा लिया गया था। 

इस बीच हिंसा प्रभावित नूंह में अवैध संरचनाओं को ढहाया जा रहा है, जहां झड़प के दौरान एक धार्मिक जुलूस पर कथित तौर पर पथराव किया गया था। धीरेंद्र खडगटा ने रविवार को कहा कि स्थिति सामान्य होने तक जिले में इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी रहेगा। 

धीरेंद्र खडगटा ने कहा, "इंटरनेट पर रोक अभी जारी रहेगी। एक बार जब हम स्थिति में बदलाव देखेंगे तो हम इसे उठा लेंगे। कर्फ्यू हटने पर कल से जनता की आवाजाही में एक घंटा अतिरिक्त जोड़ा गया है।"

Web Title: Nuh violence 156 people arrested 56 FIRs registered so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे