NTRO और RAW की खुफिया जानकारी के बाद वायु सेना ने किया था एयर स्ट्राइक, सेटेलाईट तस्वीरें भी हैं उपलब्ध

By विकास कुमार | Updated: March 4, 2019 19:57 IST2019-03-04T19:57:09+5:302019-03-04T19:57:09+5:30

रॉ और NTRO ने सेना को इनपुट दिया था कि जैश के आतंकी शिविर में उस दौरान 280 मोबाइल फोन सक्रिय थे. सबसे पहले यह इनपुट NTRO ने उपलब्ध कराया था जिस पर रॉ ने भी अपनी मुहर लगाई थी.

NTRO and RAW inputs helped IAF for Air Strike, Satellite images are also available | NTRO और RAW की खुफिया जानकारी के बाद वायु सेना ने किया था एयर स्ट्राइक, सेटेलाईट तस्वीरें भी हैं उपलब्ध

NTRO और RAW की खुफिया जानकारी के बाद वायु सेना ने किया था एयर स्ट्राइक, सेटेलाईट तस्वीरें भी हैं उपलब्ध

भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक को लेकर नई जानकारी सामने आई है. रॉ और NTRO ने सेना को इनपुट दिया था कि जैश के आतंकी शिविर में उस दौरान 280 मोबाइल फोन सक्रिय थे. सबसे पहले यह इनपुट NTRO ने उपलब्ध कराया था जिस पर रॉ ने भी अपनी मुहर लगाई थी. उच्च सूत्रों से मिले इनपुट के बाद भारतीय वायु सेना के 12 मिराज विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर हवाई हमला किया था, जहां आतंकवादियों को फिदायीन हमले करने की ट्रेनिंग दी जाती थी. 

बालाकोट में हवाई हमले को लेकर वायु सेना के चीफ बीएस धनोआ ने आज प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है कि एयर स्ट्राइक बिल्कुल सटीक थी और जो हम हासिल करना चाह रहे थे उसे पूरा कर लिया गया. एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि लाशें गिननें का काम एयरफोर्स का नहीं है. 

ऐसा भी कहा जा रहा है कि खुफिया एजेंसी के पास हवाई हमले की सेटेलाईट तस्वीरें उपलब्ध है. अमित शाह ने आज एयर स्ट्राइक में 250 आतंकियों के मारे जाने की बात कही है. विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार आरोप लगा रही है कि बीजेपी के नेता सेना के पराक्रम पर राजनीति कर रहे हैं. ममता बनर्जी और दिग्विजय सिंह के बाद ऐसे नेताओं की भी लम्बी कतार लग गई है जो एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं. 

भारतीय वायु सेना ने भी कहा है कि उनके पास एयर स्ट्राइक के सबूत मौजूद हैं और अगर सरकार कहेगी तो इसका फुटेज जारी कर दिया जायेगा.  

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है तो दूसरी तरफ आज बीकानेर में सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. सुबह 11:30 बजे पाकिस्तान ने हवाई घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था. 

Web Title: NTRO and RAW inputs helped IAF for Air Strike, Satellite images are also available

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे