ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से प्लास्टिक कचरा खरीदेगा एनटीपीसी

By भाषा | Updated: December 24, 2021 00:41 IST2021-12-24T00:41:23+5:302021-12-24T00:41:23+5:30

NTPC to buy plastic waste from Greater Noida Authority | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से प्लास्टिक कचरा खरीदेगा एनटीपीसी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से प्लास्टिक कचरा खरीदेगा एनटीपीसी

नोएडा, 23 दिसंबर बिजली निर्माता कंपनी एनटीपीसी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से उसके अधिकार क्षेत्र में निकलने वाले प्लास्टिक कचरे को खरीदने का करार किया है। एनटीपीसी प्राधिकरण से प्रतिदिन 20 टन प्लास्टिक कचरा खरीदेगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी के बीच यह करार बृहस्पतिवार को हुआ।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य अधिकारी सलील यादव ने बताया, ‘‘ग्रेटर नोएडा का रेमिडिएशन प्लांट लखनावली में बना हुआ है। जहां कचरे का बंटवारा किया जाता है और उसमें शामिल करीब 50 फीसदी घरेलू (सड़ने-गलने वाले) से खाद बनाया जाता है। 25 फीसदी कचरे प्रोसेस कर मिट्टी में बदला जाता है, जिसका इस्तेमाल सड़क या गड्ढों की भराई में किया जाता है।’’

उन्होंने बताया कि शेष 25 फीसदी कूड़ा प्लास्टिक वेस्ट होता है।

उन्होंने बताया कि एनटीपीसी का अनुसंधान एवं विकास केन्द्र प्रतिदिन करीब 20 टन प्लास्टिक कचरा प्राधिकरण से खरीदेगा।

उन्होंने बताया कि एनटीपीसी की योजना प्लास्टिक कचरे से ईंधन बनाने की है, जिससे बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

एनटीपीसी से शास्वतम ने बताया कि एनटीपीसी इस प्लास्टिक कचरे से रोजाना करीब 400 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC to buy plastic waste from Greater Noida Authority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे