बिहार के बाढ़ में स्थित NTPC में करोड़ों रुपये का घोटाला, सीबीआई ने तेज की कार्रवाई

By एस पी सिन्हा | Published: July 29, 2019 06:02 AM2019-07-29T06:02:16+5:302019-07-29T06:02:16+5:30

घोटाला 2007 से 2016 के बीच हुआ था. जिसके बाद 13 अप्रैल 2017 को एनटीपीसी नई दिल्ली स्थित मुख्य सतर्कता कार्यालय की तरफ से सीबीआई से एक शिकायत की गई थी. तब लाखों रुपये का सरिया ट्रक पर चोरी छिपे नकली पास पर निकाला जा रहा था.

NTPC scam in multi-crore scam in Bihar flood, CBI takes action fast | बिहार के बाढ़ में स्थित NTPC में करोड़ों रुपये का घोटाला, सीबीआई ने तेज की कार्रवाई

बिहार के बाढ़ में स्थित NTPC में करोड़ों रुपये का घोटाला, सीबीआई ने तेज की कार्रवाई

Highlightsएनटीपीसी बाढ़ स्टेशन से 953.713 टन टीएमटी सरिया गैर कानूनी तरीके से स्टील यार्ड से बाहर भेजा गया था.ये आशंका जताई जा रही है कि कई पुलिस वाले भी जांच के दायरे में आ सकते हैं.

बिहार के बाढ़ में स्थित एनटीपीसी में करोड़ो रूपये के सरिया घोटाले का मामला सामने आया है. यह घोटाला सामने आने के बाद इस मामले में सीबीआई एनटीपीसी के अधिकारी और सीआईएसएफ के साथ-साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है.

सूत्रों की मानें तो घोटाला 2007 से 2016 के बीच हुआ था. जिसके बाद 13 अप्रैल 2017 को एनटीपीसी नई दिल्ली स्थित मुख्य सतर्कता कार्यालय की तरफ से सीबीआई से एक शिकायत की गई थी. तब लाखों रुपये का सरिया ट्रक पर चोरी छिपे नकली पास पर निकाला जा रहा था. तत्कालीन पण्डारक थाना प्रभारी ने इस मामले में 51/14 कांड संख्या दर्ज किया था, जिसमें ट्रक चालक गौरी शंकर ठाकुर आसनसोल निवासी सहित चार लोगों पर धारा 379, 411, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था.

इसमें लाखों की सरिया एनटीपीसी के मेटेरियल गेट के निकट पकड़ा गया था. मामले का आरोप पत्र संख्या 74/14 है. सूत्रों की मानें तो एनटीपीसी से 953.713 टन टीएमटी सरिया गैरकानूनी तरीके से स्टील यार्ड से बाहर भेजा गया था, जिसकी कीमत लगभग चार करोड़ 20 लाख बताई गई है. 

हालांकि इस मामले में एनटीपीसी के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. इस मामले में जब एनटीपीसी के वरीय अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कोई भी कुछ बोलने से इनकार कर रहा था.

बताया जा रहा है कि शिकायत में कहा गया था कि बिहार के पटना जिले में स्थित एनटीपीसी बाढ़ स्टेशन से 953.713 टन टीएमटी सरिया गैर कानूनी तरीके से स्टील यार्ड से बाहर भेजा गया था. सामान को गैर कानूनी तरीके से बाहर भेजने में एनटीपीसी के अज्ञात अधिकारियों ने सीआईएसएफ और अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि करोडों रुपये का सरिया घपला उस समय हुआ जब वहां जमीन का काम चल रहा था. इस जांच में ये आशंका जताई जा रही है कि कई पुलिस वाले भी जांच के दायरे में आ सकते हैं. बाढ़ से सटा एनटीपीसी पण्डारक थाना के अंतर्गत आता है.

Web Title: NTPC scam in multi-crore scam in Bihar flood, CBI takes action fast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार