एनटीपीसी ने बिहार के एक उत्तरी जिले को बड़े ऑक्सीजन संकट से बचाने में मदद की

By भाषा | Updated: May 18, 2021 13:46 IST2021-05-18T13:46:55+5:302021-05-18T13:46:55+5:30

NTPC helps save a northern district of Bihar from major oxygen crisis | एनटीपीसी ने बिहार के एक उत्तरी जिले को बड़े ऑक्सीजन संकट से बचाने में मदद की

एनटीपीसी ने बिहार के एक उत्तरी जिले को बड़े ऑक्सीजन संकट से बचाने में मदद की

बेगूसराय (बिहार), 18 मई इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान एनटीपीसी ने ऑक्सीजन संकट से प्रभावित बिहार के एक उत्तरी जिले की मदद की।

प्रतिदिन 1500 से अधिक सिलेंडरों को भरने की क्षमता वाले दरभंगा स्थित ऑक्सीजन संयंत्र में चार मई की शाम खराबी आ गयी। प्रशासन ने तुरंत निकटवर्ती बेगूसराय के अधिकारियों से इस बाबत संपर्क किया। बेगूसराय के पास बेहतर औद्योगिक आधार है और प्रशासन को वहां से आवश्यक कौशल और सामान मिलने की उम्मीद थी।

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) बरौनी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें रात में बेगूसराय के जिलाधिकारी का फोन आया, जिसमें उन्होंने हमसे मदद मांगी।’’

घनी आबादी वाला जिला होने के साथ दरभंगा में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी है, जो उत्तरी बिहार में सबसे पुरानी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में से एक है और यहां आसपास के कई जिलों से मरीज इलाज कराने आते हैं।

एनटीपीसी के अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे कर्मियों ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए दरभंगा स्थित गुप्ता एयर प्रोडक्ट्स संयंत्र में काम करने वालों से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि पंप को ऑक्सीजन सिलेंडर से जोड़ने वाली एसएस ट्यूबलर पाइप में एक जगह छेद हो गया है और स्थानीय तकनीशियन इस खराबी को ठीक नहीं कर पा रहे हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद हमारे यांत्रिक रखरखाव विभाग के दो कर्मी वेल्डिंग रॉड, स्पैनर, अन्य उपकरण और एक अतिरिक्त ट्यूबलर पाइप के साथ दरभंगा के लिए रात करीब साढ़े 11 बजे रवाना हुए। रात भर की मेहनत के बाद तड़के करीब तीन बजे तक संयंत्र का कामकाज बहाल कर दिया गया।’’

समय पर मदद मुहैया कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने एनटीपीसी का शुक्रिया अदा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC helps save a northern district of Bihar from major oxygen crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे