डीयू में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में सूचना देने के लिए एनएसयूआई ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया

By भाषा | Updated: October 1, 2021 18:15 IST2021-10-01T18:15:11+5:302021-10-01T18:15:11+5:30

NSUI launches helpline number to inform about DU admission process | डीयू में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में सूचना देने के लिए एनएसयूआई ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया

डीयू में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में सूचना देने के लिए एनएसयूआई ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विद्याथियों को जानकारी देने के मकसद एक हेल्पलाइन नंबर आरंभ किया है।

एनएसयूआई की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9268030030 की शुरुआत करते हुए इस छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित करना उनके संगठन का कर्तव्य है।

कुंदन ने कहा, ‘‘हमने हमेशा छात्रों की परेशानी को समझा है। आज दूसरी विचारधाराओं के लोग भी हमसे जुड़ रहे हैं। सभी छात्रों का जल्द टीकाकरण होना चाहिए और इसके बाद छात्र संघ का चुनाव होना चाहिए।’’

उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास बिश्नोई एनएसयूआई में शामिल हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना काल में जब एनएसयूआई लोगों की मदद कर रहा थी तो एबीवीपी के लोग घरों में बैठे हुए थे। मैं राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित होकर एनएसयूआई से जुड़ा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSUI launches helpline number to inform about DU admission process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे