कृषि कानूनों के विरोध में एनएसयूआई ने साइकिल रैली निकाली
By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:43 IST2021-01-04T19:43:59+5:302021-01-04T19:43:59+5:30

कृषि कानूनों के विरोध में एनएसयूआई ने साइकिल रैली निकाली
जयपुर, चार जनवरी केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस की यूथ विंग नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से सोमवार को साइकिल रैली निकाली गई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेताओं ने जयपुर के अमर जवान ज्योति से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का समापन मंगलवार को नई दिल्ली में होगा।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में आयोजित रैली में सैंकड़ों सदस्यों ने भाग लिया।
एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया, ‘‘रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी सोमवार रात को बहरोड में रूकेंगे और मंगलवार सुबह नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।