हरिद्वार कुंभ में एनएसजी भी तैनात होंगे
By भाषा | Updated: January 10, 2021 17:57 IST2021-01-10T17:57:24+5:302021-01-10T17:57:24+5:30

हरिद्वार कुंभ में एनएसजी भी तैनात होंगे
हरिद्वार, 10 जनवरी उत्तराखंड के हरिद्वार में आगामी कुंभ मेला की सुरक्षा के दृष्टिगत आतंकी करवाई से निपटने में निपुण राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) भी तैनात किए जाएंगे।
कुंभ मेले के दौरान एनएसजी की दो टीमें तैनात रहेंगी। पहली टीम फरवरी में और दूसरी टीम मार्च में कुंभ मेले में ड्यूटी पर रहेगी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुंभ मेला में नियुक्त होने वाली एनएसजी के टीम कमांडर मुकुल चौधरी ने रविवार को कुंभ मेला 2021 के पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल से मिलकर टीम की तैनाती पर चर्चा की।
मंत्रणा के दौरान दोनों अधिकारियों ने हरिद्वार कुंभ मेला की सुरक्षा व्यवस्था, उसे आतंकवादी हमलों से सुरक्षित बनाने, आतंकवादी विरोधी कार्यवाही करने के अलावा पूर्व की घटनाओं के संबंध में चर्चा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।