तिरप जिले में एनएससीएन-के के उग्रवादी ने आत्मसमर्पण किया
By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:18 IST2021-10-05T19:18:53+5:302021-10-05T19:18:53+5:30

तिरप जिले में एनएससीएन-के के उग्रवादी ने आत्मसमर्पण किया
ईटानगर, पांच अक्टूबर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-के) के खापलांग गुट के एक उग्रवादी ने अरूणाचल प्रदेश के तिरप जिले में आत्मसमर्पण कर दिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादी की पहचान एनएससीएन (के) के स्वयंभू लेफ्टिनेंट लैंगनी सुंपा (38) के तौर पर हुई है जो खेती गांव का रहने वाला है।
तिरप के उपायुक्त (डीसी) तारो मिजे ने बताया कि उग्रवादी ने सोमवार को तिरप के डीसी, जिला पुलिस कर्मियों और असम राइफल्स के सामने आत्मसमर्पण किया। सुंपा 2004 में संगठन में शामिल हुआ था।
मिजे ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाला यदि गैर कानूनी या राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।