एनएसए अजीत डोभाल बोले- पाक सरकार है आतंकियों की रहनुमा, लेकिन FATF ने कर दिया नाक में दम!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 14, 2019 11:38 AM2019-10-14T11:38:13+5:302019-10-14T11:38:13+5:30

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि कश्मीर में आतंकियों से लड़ने में एनआईए ने बड़ी भूमिका निभाई है।

NSA Ajit Doval says impact that NIA has been able to make against terrorism in Kashmir is unmatchable | एनएसए अजीत डोभाल बोले- पाक सरकार है आतंकियों की रहनुमा, लेकिन FATF ने कर दिया नाक में दम!

एनएसए अजीत डोभाल बोले- पाक सरकार है आतंकियों की रहनुमा, लेकिन FATF ने कर दिया नाक में दम!

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कश्मीर में आतंक के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के योगदान को रेखांकित किया है। उन्होंने एटीएस और एसटीएफ के प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम घाटी में एएनआई ने किया है वो किसी और एजेंसी से ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी अपराधी को सरकार का समर्थन होता है तो ये बड़ी चुनौती होती है। कुछ सरकारें इसमें माहिर हैं। हमारे केस में पाकिस्तान है जिसकी सरकारी नीति में ही यह शामिल है।

डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान पर आज जो सबसे बड़ा दबाव है वो फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की कार्यवाही का है। इसने पाक पर इतना अधिक दबाव बनाया है जो शायद कोई और कार्रवाई ना कर पाती।

पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बृहस्पतिवार को आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों में प्रतिबंधित लश्कर ए तैयबा/जमात उद दावा के शीर्ष चार नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई इन संगठनों के पूरे शीर्ष नेतृत्व को कठघरे में खड़ा करने वाली है। लश्कर ए तैयबा/जमात उद दावा के बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किये गये शीर्ष चार नेताओं के नाम प्रोफेसर जफर इकबाल, याहिया अजीज, मुहम्मद अशरफ तथा अब्दुल सलाम हैं।

पेरिस में 12 से 15 अक्टूबर तक फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की होने वाली पूर्ण बैठक से पहले यह कार्रवाई की गयी है। पेरिस स्थित एफएटीएफ ने पिछले साल जून में पाकिस्तान को ग्रे सूची में डाल दिया था। उसे अक्टूबर 2019 तक पूरा करने के लिए एक कार्ययोजना सौंपी गयी थी। इसमें विफल रहने पर ईरान तथा उत्तर कोरिया के साथ काली सूची में डाले जाने की चेतावनी दी गयी थी।

Web Title: NSA Ajit Doval says impact that NIA has been able to make against terrorism in Kashmir is unmatchable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे