नागरिकता कानून को लेकर मचे हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि एनआरसी को बिहार और पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।
गिरिराज सिंह का ये बयान इसी हफ्ते संसद से पारित हुए संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में जारी भारी विरोध प्रदर्शनों और इस कानून को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच आया है।
इससे पहले शनिवार को भी गिरिराज सिंह ने एनआरसी और नागरिकता संसोधन ऐक्ट को देश के मजबूत नींव के निर्माण के लिए आवश्यक बताया था।
पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में दिए बयान में एनआरसी को पूरे देश में लागू किए जाने की बात कही थी।
बंगाल और बिहार दोनों ने किया है एनआरसी लागू करने का विरोध
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि वह अपने राज्य में एनआरसी और सीएबी को लागू नहीं होने देंगी।
वहीं सीएबी का संसद में समर्थन करने वाली बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने भी शनिवार को एनआरसी से किनारा करते हुए कहा कि वह इसका समर्थन नहीं करती है।
ऐसे में गिरिराज सिंह के बयान से देश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ना तय है। गिरिराज सिंह के बयान से एनआरसी का विरोध करने का ऐलान कर चुकी जेडीयू और बीजेपी के बीच बिहार में भी तनातनी बढ़ सकती है।