एनआरसी संयोजक प्रतीक हजेला के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज

By भाषा | Published: September 5, 2019 03:27 PM2019-09-05T15:27:40+5:302019-09-05T15:27:40+5:30

गुवाहाटी के गीतानगर थाने में एनजीओ असम लोक निर्माण कार्य (एपीडब्ल्यू) ने तीन घोषित विदेशियों के खिलाफ तीसरी शिकायत दायर की है जिनके नाम एनआरसी की अंतिम सूची में हैं।

NRC released: Two FIRs filed against NRC convenor Prateek Hajela | एनआरसी संयोजक प्रतीक हजेला के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज

एनआरसी संयोजक प्रतीक हजेला के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज

राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची में ‘‘विसंगतियों’’ के लिए एनआरसी के असम संयोजक प्रतीक हजेला के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक वकील और मुस्लिम छात्र संगठन अखिल असम गोरिया-मोरिया युवा छात्र परिषद ने डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी में हजेला के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी है।

पुलिस ने बताया कि चंदन मजूमदार ने बुधवार को डिब्रूगढ़ पुलिस थाने में हजेला के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। उनका नाम एनआरसी की अंतिम सूची में नहीं है। मजूमदार ने आरोप लगाया कि उन्होंने सभी दस्तावेज दिए थे लेकिन ‘‘कर्मचारियों की अक्षमता और आपराधिक षडयंत्र’’ के कारण एनआरसी की अद्यतन सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया गया।

छात्र परिषद ने गुवाहाटी के लतासिल थाने में मंगलवार को राज्य के संयोजक के खिलाफ एक अन्य शिकायत दर्ज करायी। शिकायत में अंतिम सूची में ‘‘जानबूझकर’’ विसंगतियों का दावा किया गया। छात्र संगठन द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘सूची में कई मूल निवासियों के नाम शामिल नहीं किए गए और यह एनआरसी के प्रदेश संयोजक ने जानबूझकर किया।’’

हालांकि, पुलिस ने अभी दूसरी प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज नहीं किया है। हजेला की टिप्पणियां नहीं मिल पायी क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उन्हें मीडिया से बातचीत करने से रोक रखा है। गुवाहाटी के गीतानगर थाने में एनजीओ असम लोक निर्माण कार्य (एपीडब्ल्यू) ने तीन घोषित विदेशियों के खिलाफ तीसरी शिकायत दायर की है जिनके नाम एनआरसी की अंतिम सूची में हैं। एपीडब्ल्यू उच्चतम न्यायालय में मूल याचिकाकर्ता है जिसके चलते छह साल पहले एनआरसी का अद्यतन हुआ था। 

Web Title: NRC released: Two FIRs filed against NRC convenor Prateek Hajela

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NRCएनआरसी