कैबिनेट में विचार करने के बाद NRC, NPR पर किया जाएगा फैसला: TRS

By भाषा | Published: December 28, 2019 05:55 AM2019-12-28T05:55:51+5:302019-12-28T05:55:51+5:30

NRC, NPR to be decided after consideration in cabinet: TRS | कैबिनेट में विचार करने के बाद NRC, NPR पर किया जाएगा फैसला: TRS

कैबिनेट में विचार करने के बाद NRC, NPR पर किया जाएगा फैसला: TRS

तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी की सरकार राज्य मंत्रिमंडल में विचार-विमर्श के बाद एनआरसी और एनपीआर के संबंध में फैसला करेगी। पार्टी ने संसद में नागरिकता कानून में संशोधन के खिलाफ मतदान किया था।

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के मुद्दे पर हमारा रूख एकदम स्पष्ट है। इसमें कोई बड़ा भ्रम नहीं है। हमने सदन में जो कुछ भी कहा है, हम उस पर कायम हैं और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है, उन्होंने एनपीआर, एनआरसी आदि का जिक्र करते हुए कहा कि ये ऐसे फैसले नहीं हैं जिनकी घोषणा किसी व्यक्ति या पार्टी द्वारा की जा सकती है।

‘‘हमें एक सरकार के रूप में एक साथ बैठना होगा, कैबिनेट है, मुख्यमंत्री हैं... कई मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।’’ 

Web Title: NRC, NPR to be decided after consideration in cabinet: TRS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे