एनपीपी नेता, उपराज्यपाल से मिले, रिक्त पदों को तेज़ी से भरने की मांग की

By भाषा | Updated: November 16, 2021 17:39 IST2021-11-16T17:39:28+5:302021-11-16T17:39:28+5:30

NPP leader meets Lt Governor, demands to fill up vacant posts expeditiously | एनपीपी नेता, उपराज्यपाल से मिले, रिक्त पदों को तेज़ी से भरने की मांग की

एनपीपी नेता, उपराज्यपाल से मिले, रिक्त पदों को तेज़ी से भरने की मांग की

जम्मू, 16 नवंबर नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह ने मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें विभिन्न विभागों में त्वरित आधार पर रिक्त पदों को भरने समेत उनकी पार्टी की अलग अलग मांगें शामिल हैं।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के राज्य सचिव गगन प्रताप सिंह के साथ, पूर्व मंत्री ने राजभवन में सिन्हा से मुलाकात की और आम आदमी तथा विशेष रूप से उधमपुर जिले से जुड़े मुद्दों को रखा।

शिक्षित बेरोजगार युवाओं के बीच बढ़ती “बेचैनी”को रेखांकित करते हुए सिंह ने रिक्त पदों को भरने के लिए तेजी से काम करने का आह्वान किया।

प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल ने पार्टी अध्यक्ष द्वारा रखे गए मुद्दों को इत्मीनान से सुना और लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया।

इससे पहले दिन में, सिंह ने बढ़ती बेरोज़गारी और जरूरी चीज़ों की बढ़ती कीमतों को लेकर यहां प्रेस कल्ब के बाहर भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NPP leader meets Lt Governor, demands to fill up vacant posts expeditiously

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे