अब कांग्रेस की हरियाणा इकाई में बढ़ी गुटबाजी, हुड्डा समर्थक विधायकों का नेतृत्व परिवर्तन पर जोर

By भाषा | Updated: July 2, 2021 17:20 IST2021-07-02T17:20:35+5:302021-07-02T17:20:35+5:30

Now the factionalism in the Haryana unit of Congress, the emphasis on change of leadership of the pro-Huda MLAs | अब कांग्रेस की हरियाणा इकाई में बढ़ी गुटबाजी, हुड्डा समर्थक विधायकों का नेतृत्व परिवर्तन पर जोर

अब कांग्रेस की हरियाणा इकाई में बढ़ी गुटबाजी, हुड्डा समर्थक विधायकों का नेतृत्व परिवर्तन पर जोर

नयी दिल्ली, दो जुलाई कांग्रेस की पंजाब और राजस्थान इकाइयों में कलह की स्थिति अभी थमी भी नहीं है कि पार्टी की हरियाणा इकाई में गुटबाजी बढ़ गई है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक विधायक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से कुमारी सैलजा को हटाने की पैरवी कर रहे हैं।

दूसरी तरफ, सैलजा के समर्थकों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता ओमप्रकाश चौटाला की जेल से रिहाई के बाद हुड्डा गुट अपनी सक्रियता बढ़ाने की कोशिश में है।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के साथ बृहस्पतिवार को हुई बैठक में शामिल 19 विधायकों में ज्यादातर ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की और हुड्डा को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने की पैरवी की। हुड्डा फिलहाल विधायक दल के नेता हैं। हरियाणा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं।

विधायकों के साथ बैठक के बारे में पूछे जाने पर बंसल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह सामान्य बैठक थी। संगठन को लेकर बात हुई है। इसमें किसान आंदोलन और पार्टी को मजबूत करने के बारे में भी बात हुई।’’

हालांकि, हुड्डा के समर्थक एक नेता ने कहा, ‘‘हरियाणा कांग्रेस में अब नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत है। हमारा मानना है कि हुड्डा जी की अगुवाई में ही भाजपा की सरकार को ज्यादा कारगर ढंग से चुनौती दी जा सकती है और कांग्रेस मजबूत हो सकती है।’’

उधर, सैलजा समर्थक एक नेता का कहना है, ‘‘नेतृत्व परिवर्तन की मांग कोई नयी नहीं है। लेकिन इस सक्रियता (हुड्डा गुट की) का कारण ओमप्रकाश चौटाला की जेल से रिहाई और जाट राजनीति है। सैलजा जी ने अब तक सभी नेताओं और समूहों के साथ संतुलन बनाकर काम किया है। आगे संगठन बनाने में भी सबकी सुनी जाएगी।’’

कांग्रेस में पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय स्तर पर संगठन का निर्माण भी नहीं हो पाया है। सैलजा के करीबी सूत्रों का कहना है कि आने वाले कुछ सप्ताह में सभी 22 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now the factionalism in the Haryana unit of Congress, the emphasis on change of leadership of the pro-Huda MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे