अब 24 डिग्री से कम नहीं कर पाएंगे AC का तापमान, जानिए क्या है ये नया नियम ?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 25, 2018 01:05 PM2018-06-25T13:05:45+5:302018-06-25T13:05:45+5:30

बिजली मंत्रालय आने वाले समय में एयर कंडीशनर के लिये तापमान का सामान्य स्तर 24 डिग्री नियत कर सकता है। इसके जरिए पूरे साल में करीब 20 यूनिट बिजली की बचत की जाएगी।

now temperature of ac can not be less than 24 degrees know what is the reason | अब 24 डिग्री से कम नहीं कर पाएंगे AC का तापमान, जानिए क्या है ये नया नियम ?

अब 24 डिग्री से कम नहीं कर पाएंगे AC का तापमान, जानिए क्या है ये नया नियम ?

गर्मी आते ही हर कोई ऐसी का तामनाम 37 डिग्री तक कर लेते हैं, जो सेहत के लिए ठीक नहीं होता है। ऐसे में बिजली मंत्रालय आने वाले समय में एयर कंडीशनर के लिये तापमान का सामान्य स्तर 24 डिग्री नियत कर सकता है। इसके जरिए पूरे साल में करीब 20 यूनिट बिजली की बचत की जाएगी।

इतना ही नहीं इसके साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को भी खासा लाभ मिलेगा। खबर के मुताबिक इस संबंध में बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने एयर कंडीशन (एसी) के क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने का अभियान शुरू करते हुए आज कहा, ‘एयर कंडीशनर में एक डिग्री तापामान ऊंचा करने से बिजली खपत में छह प्रतिशत की कमी आती है’।

इतना ही नहीं एयर कंडीशनर बनाने वाली प्रमुख कंपनियों एवं उनके संगठनों के साथ बैठक भी की गई है। ऐसे में उन्होंने कहा है कि शरीर का सामान्य तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन आमतौर पर लोग तापमान 18 से 21 डिग्री रखते हैं। यह न केवल तकलीफदेह है बल्कि वास्तव में अस्वस्थ्यकर भी है. इस तापमान में लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ते हैं या कंबल का उपयोग करना होता है। वहीं, जापान और चीन जैसे कुछ देशों में  तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रखने के लिये नियमन बनाये गये हैं।

 यहां एयरकंडीशन में ऐसा आप्सन होता है कि 24 डिग्री से कम का तापनाम किया ही नहीं जा सकता है। इसी कदम की राह पर अब भारत चलने की तैयारी कर रहा है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाला ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने इस संदर्भ में एक अध्ययन कराया है और एयर कंडीशनर में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस निर्धारित करने की सिफारिश की है, यह तापतान 24 से 26 डिग्री के दायरे में होगा।

Web Title: now temperature of ac can not be less than 24 degrees know what is the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया