सावन के महीने में लालू के बेटे तेज प्रताप यादव बने 'भगवान शिव', देखें वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 31, 2018 13:01 IST2018-07-31T11:51:53+5:302018-07-31T13:01:58+5:30

आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप भी शिव जी  की भक्ति में डूबे हुए हैं। 

now tej pratap yadav appears as shiv in patna | सावन के महीने में लालू के बेटे तेज प्रताप यादव बने 'भगवान शिव', देखें वीडियो

tej pratap yadav

पटना, 31 जुलाई:  सावन की महीने में हर कोई भगवान शंकर की भक्ति में डूबा नजर आता है। ऐसे में इन दिनों आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप भी शिव जी  की भक्ति में डूबे हुए हैं। 

वह देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में भोले की भक्ति में डूबे नजर आए हैं। इससे पहले उन्होंने पटना के शिवालय में पूजा-अर्चना की। अहम बात ये है कि उन्होंने भगवान शंकर की तरह की वेशभूषा बना रखा था और डमरू भी बजाया। सोशल मीडिया पर उनका ये रूप सामने आते ही छा गया है। लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी इस पर पेश कर रहे हैं। वह सावन के पहले सोमवार को शिव जी की वेशभूषामें पूजा करने पहुंचे थे।


इससे पहले ही तेज प्रताप 'कृष्ण' रूप में नजर आए थे, जिसमें वो मीडिया वालों के लिए बांसुरी बजा रहे थे। वहीं, तेजप्रताप जब मथुरा गए थे और वहां उन्होंने कृष्ण भक्ति पर लोगों का खूब मनोरंजन किया थाष तेज प्रताप के कृष्ण अवतार को देखते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें कन्हैया कहकर संबोधित किया था।

हाल ही में तेजप्रताप यादव राजधानी पटना में साइकिल रैली के दौरान अचानक गिर पड़े थे। ये नजारा रैली में शामिल लोग भी खड़े होकर देखने लगे। हालांकि तेजप्रताप यादव को कोई भी चोट नहीं लगी । तेजप्रताप यादव साइकिल रैली में गिरने के बाद दोबार उठकर साइकिल पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ चल दिए।

 दरअसल 26 जुलाई की सुबह ही साइकिल यात्रा पर तेज प्रताप यादव निकले और उन्होंने मीडिया से कहा कि साइकिल यात्रा करनी चाहिए क्योंकि इससे स्वास्थ्य काफी अच्छा रहता है और आप हमेशा फिट रहते हैं। 

 

Web Title: now tej pratap yadav appears as shiv in patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे