अब 8वीं के छात्रों का भी होगा एनरोलमेंट नंबर, हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने किया फैसला
By स्वाति सिंह | Updated: June 19, 2018 19:40 IST2018-06-19T19:40:33+5:302018-06-19T19:40:33+5:30
हरियाणा बोर्ड में अभी तक केवल 9वीं 11 और 12वीं के छात्रों का एनरोलमेंट नंबर होता है।जिसकी वजह से अब 8वीं कक्षा का छात्र किसी भी अन्य स्कूल या अन्य बोर्ड से पास का सर्टिफिकेट लेकर यहां 9वीं में दाखिला ले लेता था।

अब 8वीं के छात्रों का भी होगा एनरोलमेंट नंबर, हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने किया फैसला
चंडीगढ़, 19 जून: हरियाणा बोर्ड ने मंगलवार को फर्जी शिक्षा बोर्ड फर्जी छात्रों की पहचान के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड का कहना है कि 8वीं के बाद अन्य राज्य से फर्जी तरीके से हरियाणा में 9वीं में दाखिला लेकर यहां से एनरोलमेंट करवा लेता है। इसको को ध्यान में रखकर बोर्ड ने फैसला किया है कि अब यहां 8वीं कक्षा के छात्रों का भी एनरोलमेंट अनिवार्य किया जाएगा। इसके बाद फेक दाखिला लेने वाले छात्रों पर लगाम कासी जा सकती है।
इस बात की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने दी है। गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड में अभी तक केवल 9वीं 11 और 12वीं के छात्रों का एनरोलमेंट नंबर होता है।जिसकी वजह से अब 8वीं कक्षा का छात्र किसी भी अन्य स्कूल या अन्य बोर्ड से पास का सर्टिफिकेट लेकर यहां 9वीं में दाखिला ले लेता था। वहीं दूसरी और 8वीं कक्षा की परीक्षा हरियाणा बोर्ड दूबारा आयोजित कराने सोच रहा है।
हालांकि अभी इसके लेकर अभी तक सरकार ने कोई आदेश नहीं दिया है जिसकी वजह से यह अभी लागू नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि अगर सरकार ने इस बात की मंजूरी दे दी। उसके बाद ही बोर्ड यह लागू कर सकता है। इससे पहले हरियाणा बोर्ड केवल दसवीं और बारहवीं की ही परीक्षा आयोजित करता था, लेकिन अब अगर सरकार द्वारा आरटीई नियमों में बदलाव होते हैं तो बोर्ड को आठवीं की परीक्षा लेने का अधिकार मिल सकता है।