दिल्ली में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:16 IST2021-04-01T20:16:11+5:302021-04-01T20:16:11+5:30

Notorious criminal arrested in Delhi | दिल्ली में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, एक अप्रैल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम चोरी के 12 मामलों में वांछित अपराधी को राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी शकील उर्फ मिस्त्री हरियाणा के नूंह जिले का निवासी है और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। मेवाती गिरोह के उसके चार अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

स्पेशल सेल के उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा, '' हमारी टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी शकील अपने एक साथी से मिलने खिड़की गांव के सतपुला पार्क में आने वाला है। मंगलवार को एक टीम को मौके पर तैनात किया गया। जब शकील चिराग दिल्ली की तरफ से आता दिखाई दिया तो टीम ने उसे धरदबोचा।''

उन्होंने कहा कि आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और पांच कारतूस बरामद हुए हैं।

कुशवाह ने कहा कि पूछताछ के दौरान शकील ने खुलासा किया कि वह एटीएम लूटने वाले मेवाती गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notorious criminal arrested in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे