आंध्र प्रदेश परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

By भाषा | Updated: November 9, 2021 19:37 IST2021-11-09T19:37:59+5:302021-11-09T19:37:59+5:30

Notification issued for biennial elections to Andhra Pradesh Council | आंध्र प्रदेश परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

आंध्र प्रदेश परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

अमरावती, नौ नवंबर भारत के निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश विधान परिषद की तीन रिक्त सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव के आयोजन के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई।

साथ ही, चुनाव आयोग ने विधान परिषद के 11 रिक्त पदों को भरने के लिए आठ स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों (एलएसी) से परिषद के चुनाव कराने के कार्यक्रम की भी घोषणा की।

विधानसभा और स्थानीय निकायों (शहरी और ग्रामीण) में अपने संख्याबल को देखते हुए, सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस को सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करने में आसानी होगी और इस तरह वह 58 सदस्यीय परिषद में पूर्ण बहुमत हासिल कर लेगी।

दिलचस्प बात यह है कि जगन मोहन रेड्डी सरकार ने पिछले साल जनवरी में राज्य विधानसभा में जल्दबाजी में एक वैधानिक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें भारत सरकार से "जनहित में" परिषद को समाप्त करने का अनुरोध किया गया था।

उस समय, वाईएसआरसी के पास परिषद में सिर्फ नौ सदस्य थे, जबकि तेलुगु देशम पार्टी को 28 सीटों के साथ बहुमत प्राप्त था।

अब, 14 दिसंबर तक द्विवार्षिक चुनाव पूरे होने के बाद, वाईएसआर कांग्रेस की संख्या 32 हो जाएगी, जिसमें राज्यपाल के कोटे के तहत छह मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं।

इसलिए, वाईएसआर कांग्रेस ने परिषद को खत्म करने की मांग को यह कहते हुए छोड़ दिया है कि अब इसपर केंद्र फैसला ले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notification issued for biennial elections to Andhra Pradesh Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे